मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
22 दिसंबर को होगा सीए लाइब्रेरी का शुभारंभ
देश के सुविख्यात सीए करेंगे शिरकत
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा छिंदवाड़ा में सीए स्टूडेंट को पढ़ाई करने के लिए शांत, सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त माहौल देने के लिए सीए लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है। इस लाइब्रेरी का लोकार्पण और भव्य उद्घाटन इस सोमवार 22 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन सीए इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ पदाधिकारी और सुविख्यात सीए की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। जिसमें सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़, सीए पंकज शाह, सीआईआरसी के उपाध्यक्ष सीए दिनेश अग्रवाल, जबलपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए कैलाश चंद्र अग्रवाल, सचिव प्रणव अग्रवाल और एक्सक्यूटिव मेंबर संचित अ्रग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सीए असोसिएशन के सचिव सीए मोहित संचेती ने बताया कि विगत लंबे समय से सीए विद्यार्थियों के द्वारा शहर में एक सर्वसुविधायुक्त रीडिंग रूम कम लाईब्रेरी की माँग की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय पोला ग्राउंड के पास 50 सीटर लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम का निर्माण जबलपुर ब्रांच के सहयोग से छिंदवाड़ा सीपीई चैप्टर के द्वारा करवाया गया है। जहाँ पर सीए कोर्स से संबंधित सभी किताबें, अध्ययन सामाग्री के साथ साथ स्वच्छ और ठंडे पानी की सुविधा, एसी की सुविधा, वाईफाई की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। जिससे विद्यार्थी शांत, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में पढ़ाई कर सकें। विदित हो कि अभी तक सिर्फ बड़े शहरों में ही ऐसी लाइब्रेरी की सुविधा उप्लब्ध थी पर छिंदवाड़ा सीए असोसिएशन के प्रयासों से यह सुविधा छिंदवाड़ा जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहर के विद्यार्थियों को भी उप्लब्ध होगी। असोसिएशन के कोषाध्यक्ष सीए विशाल साहू ने बताया कि इस लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम में 50 विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा होगी। जो कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित की जाएगी। जिस हेतु विद्यार्थियों को असोसिएशन के अध्यक्ष सीए सचिन वर्मा से संत जोसफ स्कूल के सामने उनके ऑफिस में संपर्क करना होगा और अपना पंजीकरण करवाना होगा।
