मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत भ्रमण "
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का पत्र क्रमांक HED / 0052 / 2025 -ACAD -DHE /I / 040430 / 2025 भोपाल दिनांक 01 /12 /2025 परिपालन तथा प्राचार्य डॉ० वाय ० के शर्मा के पत्र क्रमांक - 4017 / 2025 दिनांक 09 /12 /2025 तथा कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शेलेष वांगड़े के संयोजन में प्रदेश के महाविद्यालय मे सकल पंजीयन अनुपात बढ़ाने हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को कॉलेज की गतिविधियों से एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने हेतु भगवान श्रीचन्द उच्च मा विद्यालय छिन्दवाड़ा का भ्रमण - डॉ टीकमणि पटवारी सहायक प्राध्यापक ,हिन्दी , उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनिया कर्बल छिन्दवाड़ा का भ्रमण प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा से डॉक्टर सीमा सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक ' हिंदी ' तथा डॉ० साक्षी सहारे द्वारा - एस० ए० एफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा विद्यालयों का भ्रमण किया गया । कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत व्हाटसएप ग्रुप में विडियों प्रेसित ' पीपी टी , प्राचार्य प्रतिवेदन , फोटोग्राफ्स , विडियों एवं लाभान्वित विद्यार्थियों की सूची सहित प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया । अधिक संख्या में छात्र व अविभावक शासन की योजनाओं से प्रभावित हुए ।
