जुंगावानी सेक्टर क्रमांक 3 : नवांकुर संस्था द्वारा जल संरक्षण हेतु श्रमदान से बोरी बंधान किया गया
अमरवाडा //उग्र प्रभा
जल संरक्षण को लेकर जहाँ सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएँ लगातार जागरूकता बढ़ाने में जुटी हैं, वहीं नवांकुर संस्था — स्वामी विवेकानंद ग्रामोत्थान समिति ने अपने सार्थक प्रयासों से क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। संस्था ने ग्राम हिर्री मुकासा के समीप खजरी नदी में विशाल श्रमदान अभियान के माध्यम से बोरी बंधान का निर्माण किया, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों तथा वन्यजीवों को पानी एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता में राहत मिलने लगी है।
यह महत्वाकांक्षी अभियान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन, तथा ब्लॉक समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
चयनित नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री सूरसिंह वर्मा और उपाध्यक्ष श्री संजय साहू के नेतृत्व में संस्था ने यह साबित किया कि यदि संकल्प मजबूत हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी बड़ा सामाजिक और पर्यावरणीय परिवर्तन संभव है। संस्था के द्वारा किए जा रहे सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की क्षेत्रभर में व्यापक सराहना हो रही है।
इस श्रमदान अभियान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री चैन सिंह पवार, श्रीमती बैजन्ती पवार, प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी टोपी वाले सहपाल, समाजसेवी डॉ. राजकुमार मालवी, राजेश, गुलाबसिंह इनवाती सहित अनेक ग्रामीणों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता की मिसाल बने इस अभियान ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
---
