Type Here to Get Search Results !

Murder khulasa :🔥 कटंगी में डबल मर्डर का खुलासा — सगे भतीजे और नाती ने पैसों की लालच में की थी निर्मम हत्या

0

 🔥 कटंगी में डबल मर्डर का खुलासा — सगे भतीजे और नाती ने पैसों की लालच में की थी निर्मम हत्या 


कटंगी//उग्र प्रभा // 

कटंगी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए रिश्तों को शर्मसार करने वाला चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे और नाती को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पैसों की लालच में दंपत्ति की गला रेतकर हत्या कर दी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को ग्राम अर्जुननाला कटंगी में रमेश हांके (65 वर्ष) और उनकी पत्नी पुष्पकला हांके (58 वर्ष) की घर में हत्या की सूचना पुलिस को मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 12 पुलिस टीमों ने दिन-रात मेहनत करते हुए जांच शुरू की। आसपास की 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाली गईं, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।जांच में पता चला कि 5 नवंबर की रात आरोपी दुलीचंद हांके (भतीजा) और सचिन हांके (नाती) ने पहले मृतक रमेश हांके को मोटरसाइकिल पंचर का बहाना बनाकर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकले, सचिन ने अंदर घुसकर उनकी पत्नी पुष्पकला की धारदार चाकू से हत्या कर दी। थोड़ी देर बाद जब रमेश घर लौटे, तो दोनों ने मिलकर उनकी भी हत्या कर दी।इसके बाद आरोपियों ने घर से सोने-चांदी के जेवर और ₹1,15,000 नकद सहित करीब ₹10 लाख का माल लेकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कर्ज में डूबे थे और उन्हें मृतक के पास नकदी व गहनों की जानकारी थी, जिसके लालच में उन्होंने यह भयावह वारदात रची।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 332(B) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के खुलासे में निरीक्षक धर्मेन्द्र कुशराम, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, छत्रपाल सिंह, दीपक गौतम, तुषार चौहान सहित पुलिस की 12 सदस्यीय टीम की अहम भूमिका रही।एसडीओपी कटंगी विवेक शर्मा ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने 24 घंटे लगातार मेहनत की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पकड़ में आए।

📍 ब्यूरो रिपोर्ट — ऊग्रप्रभा न्यूज / कटंगी

📸 फोटो: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम के साथ खुलासा करते अधिकारी


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW