मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हुआ स्वरांजलि कला प्रदर्शनी का हुआ समापन, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
"संगीत आत्मा पर लगी धूल साफ करता है ": प्रो.अमर सिंह
"सारी दवाओं के बेअसर होने के बाद संगीत ही दवा है ": डॉ. मृदुला शर्मा
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री नारायण संगीत एवं कला महाविद्यालय द्वारा स्थानीय आदिवासी म्यूज़ियम में आयोजित दो दिवसीय स्वरांजलि कला प्रदर्शनी का विगत दिवस समापन हुआ। समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर विक्रम सिंह अहाके ने कहा कि जहां शब्द मैदान छोड़ते हैं, वहां संगीत मोर्चा संभालता है। चांद कॉलेज के प्राचार्य विशिष्ट अतिथि डॉ. अमर सिंह ने कहा कि संगीत आत्मा पर लगी धूल साफ करता है। विशेष अतिथि आतिश ठाकरे ने संगीत को तनाव करने की सबसे कारगर औषधि कहा। प्राचार्या डॉ. मृदुला ने कहा कि शर्मा ने कहा कि सारी दवाओं के बेअसर होने के बाद संगीत ही दवा है। आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदेश के स्थापना दिवस पर केंद्रित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के माध्यम जादूगर भास्कर रेड्डी जादुई कला आकर्षण का केन्द्र रहीं। विदित हो कि प्रदर्शनी के प्रथम दिवस जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, डॉ. श्रीपाद आरोनकर, श्री रोहित रूसिया, बीईओ श्री ए. के. केकतपुरे, डीएसी श्री प्रीतम सिंह बैस जी द्वारा आतिथ्य के साथ प्रतिभाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। समापन दिवस अंत में आभार प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।
