Type Here to Get Search Results !

"प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलैंस छिन्दवाड़ा के छात्र - छात्राओं ने मप्र लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है': प्राचार्य डॉ वॉय के शर्मा

" अतुल्य सांस्कृतिक विरासत एवं अनुपम नैसर्गिक सौन्दर्य का प्रतीक है मध्य प्रदेश " - प्रो बिन्दु शुक्ला


" लोक में हम बसते है और लोक हम सभी में इसे उकेरता मेरा मध्यप्रदेश

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा  में दिनांक 01./11/2025 को मध्य प्रदेश राज्य का 70वां स्थापना दिवस " अभ्युदय मध्यप्रदेश की थीम पर प्राचार्य - डॉ वाय के शर्मा की अध्यक्षता , डॉ विन्दु शुक्ला के बीज वक्तव्य ' एवं समस्त महविद्यालय परिवार तथा डॉ  साक्षी सहारे एवं डॉ सीमा सूर्यवंशी के संयोजन एवं संचालन में मनाया गया । जिसमें प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा - " मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। हम सब का साथ हो तो मध्यप्रदेश का विकास निश्चित है। डॉ विन्दु शुक्ला ने मध्यप्रदेश के उद्भव से लेकर ' उसके सामाजिक , सांस्कृतिक , आर्थिक , राजनीतिक दृष्टिकोण पर विस्तृत अभिव्यक्ति  देते हुए विकासित मप्र के विजन की संकल्पना पर प्रकाश डाला ।


प्रश्नमंच प्रतियोगिता के साथ छात्र -छात्राओं ने मध्यप्रदेश की लोकसंस्कृति को लोकनृत्य के रूप मे ज्योति अहरवार , मुस्कान डोले , भूमि यादव , रितु इनवाती , लक्ष्मण कवड़े , रिंकू उइके , मनीष धुर्वे , संजू मरकाम के द्वारा उकेरा गया । इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएँ उपस्थिति ने कार्यक्रम का सफलता प्रदान की।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW