Type Here to Get Search Results !

सीए स्टूडेंट्स को मिलेगी लाइब्रेरी सुविधा

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

सीए स्टूडेंट्स को मिलेगी लाइब्रेरी सुविधा

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा/ हमारे देश के सबसे कठिन कोर्स में से एक सीए कोर्स की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है कि छिंदवाड़ा में सीए स्टूडेंट्स के लिए 50 सीटर लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम की सुविधा शीघ्र ही शुरू होने वाली है। छिंदवाड़ा सीए असोसिएशन के सचिव सीए मोहित संचेती ने बताया कि असोसिएशन के अध्यक्ष सीए सचिन वर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम के प्रयासों से सेंट्रल काउंसिल मेंमब सीए अभय छाजेड़ के मुख्य सहयोग से यह सुविधा छिंदवाड़ा के सीए विद्यार्थियों को मिलने जा रही है। विदित हो कि अभी तक सिर्फ बड़े शहरों में ही ऐसी लाइब्रेरी की सुविधा उप्लब्ध थी पर छिंदवाड़ा सीए असोसिएशन के प्रयासों से यह सुविधा छिंदवाड़ा जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहर के विद्यार्थियों को भी उप्लब्ध होगी। असोसिएशन के कोषाध्यक्ष सीए विशाल साहू ने बताया कि स्थानीय दशहरा मैदान छिंदवाड़ा के पीछे इंस्टीट्यूट ऑॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा जबलपुर सीए ब्रांच के सहयोग से एक सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। जहाँ पर सीए कोर्स से संबंधित सभी किताबें, अध्ययन सामाग्री के साथ साथ स्वच्छ और ठंडे पानी की सुविधा, एसी की सुविधा, वाईफाई की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। जिससे विद्यार्थी शांत, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में पढ़ाई कर सकें। असोसिएशन के सीए अमृत लालवानी और सीए मयंक जैन ने बताया कि इस लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम में 50 विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा होगी। जो कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित की जाएगी। जिस हेतु विद्यार्थियों को असोसिएशन के सचिव सीए मोहित संचेती से संपर्क करना होगा और अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम का निर्माण शुरू होने पर सर्व सीए राजेश साहू, शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बैद्यमुथा, गगन बत्रा, गुलशन झामनानी, संयम जैन, संदीप साव, शुभम चांडक, देवदत्त हर्षे ने निरीक्षण किया और अपने सुझाव दिए। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW