मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
मुलताई से शुरू हुआ पुरुष मानसिक स्वास्थ्य अभियान, मेंस हेल्प सेल की रखी मांग
सेव इंडियन फैमिली बैतूल का अभियान अब ले रहा जनसमर्थन, जारी हुआ नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर
उग्र प्रभा समाचार
बैतूल: पुरुष अधिकार और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर सेव इंडियन फैमिली बैतूल (एसआईएफ बैतूल) ने शनिवार को मुलताई से नया सामाजिक अभियान शुरू किया। संगठन के संस्थापक और प्रमुख डॉ. संदीप गोहे के नेतृत्व में ताप्ती पार्क में संवाद बैठक आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और पीड़ित पुरुष शामिल हुए। बैठक में प्रतिभागियों ने पारिवारिक विवादों, झूठे मुकदमों और मानसिक तनाव से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान पूरे जिले में मेंस हेल्प सेल की मांग की गई, जहां पीड़ित पुरुषों को काउंसलिंग, कानूनी सलाह और मानसिक स्वास्थ्य सहायता नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम से पूर्व डॉ. संदीप गोहे ने मुलताई में कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक व्यक्तित्वों से मुलाकात की। उन्होंने पुरुषों की मानसिक स्थिति और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने भी मुलाकात कर उनसे इस पहल को सामाजिक दृष्टि से सहयोग देने की अपील की ।सेव इंडियन फैमिली बैतूल द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ पिता के नाम, एक कुर्सी मर्दों के नाम और पुरुष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को अब बैतूल, भोपाल और होशंगाबाद में भी जनसमर्थन मिल रहा है। आने वाले दिनों में बैतूल, इटारसी और भोपाल में जनसंवाद व काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
संगठन ने पुरुषों की मदद के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 8882498498 भी जारी किया है, जिस पर जरूरतमंद पुरुष सीधे संपर्क कर सकेंगे।
