मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
साहित्य साधना तथा डिजिटल डिक्शनरी निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. विजय कलमधार को हिन्दी सेवी सम्मान अलंकरण
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा,मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल द्वारा आज हिंदी भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने शहर के प्राध्यापक और साहित्यकार डॉ. विजय कलमधार को साहित्य साधना तथा डिजिटल डिक्शनरी निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए “श्री अंबिकाप्रसाद वर्मा दिव्य, हिंदी सेवी सम्मान” से अलंकृत किया । हिंदी भाषा के प्रचार - प्रसार, शिक्षण, संवर्धन तथा संरक्षण हेतु यह राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रतिवर्ष समिति द्वारा प्रदान किया जाता है।
समारोह में समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा, अक्षरा पत्रिका के संपादक श्री मनोज श्रीवास्तव, मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत सहित अनेक साहित्य सेवियों एवं विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. कलमधार ने अपनी पुस्तक हिंदी और मराठी व्यंग्य-शिल्प और संवेदना सहित हिंदी भाषा के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण तथा शोध कार्य के साथ-साथ घुमंतु समुदायों की संस्कृति और भाषा को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनको घुमंतु जनजातियों की भाषाई धरोहर को डिजिटली संरक्षित करने के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के लिए योगदान हेतु मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, जिला इकाई छिंदवाड़ा तथा शहर के साहित्यकारों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की है।