Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध चित्रकार ध्रुव राधिका रामचंद्र सप्तपर्णी सम्मान से हुए अलंकृत

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

  छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध चित्रकार ध्रुव राधिका रामचंद्र भोपाल मे सप्तपर्णी सम्मान से हुए अलंकृत 

साहित्य में समर्पित रूपांकन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये किया गया अलंकृत

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : /5 अक्टूबर 2025/म. प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन की प्रदेश ईकाई द्वारा भोपाल में आयोजित दो दिवसीय शब्द उत्सव कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध चित्रकार श्री ध्रुव राधिका रामचंद्र को साहित्य में समर्पित रूपांकन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये श्रीमती उर्मिला तिवारी स्मृति सप्तपर्णी सम्मान 2025से अलंकृत किया गया। मायाराम सुरजन स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध साहित्यकार श्री नरेश सक्सेना के साथ ही अन्य अतिथियों वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राधावल्लभ त्रिपाठी, श्री बिष्णु नागर और श्री महेश कटारे ने यह पुरस्कार प्रदान किया। म. प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन छिंदवाड़ा जिला इकाई के सक्रिय सहयोग से जिले को मिली इस उपलब्धि पर जिला इकाई के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने चित्रकार श्री ध्रुव राधिका रामचंद्र को बधाई और शुभकामनाये दी हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से सर्वश्री ओमप्रकाश नयन, दिनेश भट्ट, रोहित रूसिया व पंकज सोनी शामिल हुए।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW