Type Here to Get Search Results !

युवा संस्कृतिकर्मी श्री रोहित रुसिया के जनगीतों की प्रस्तुति ने भोपाल में बांधा समां

0

      मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 युवा संस्कृतिकर्मी श्री रोहित रुसिया के जनगीतों की प्रस्तुति ने भोपाल में बांधा समां       


 
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: 6अक्टूबर 2025/मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की प्रदेश इकाई द्वारा भोपाल में आयोजित दो दिवसीय "शब्द उत्सव 2025" एवं अलंकरण  समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह ने साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रचनाधर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह के दौरान छिंदवाड़ा के बहुआयामी युवा संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार, चित्रकार और रंगकर्मी श्री रोहित रुसिया ने अपनी अनूठी जनगीत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने श्री महेंद्र पाल और श्री यश मालवीय के जनगीतों का गायन किया, जिसकी मधुर ध्वनि में श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। यह प्रतिष्ठित समारोह प्रसिद्ध साहित्यकार श्री नरेश सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राधावल्लभ त्रिपाठी, श्री विष्णु नागर और श्री महेश कटारे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इन विद्वानों की उपस्थिति ने समारोह को ज्ञान और अनुभव का खजाना बना दिया।  सर्वश्री ओमप्रकाश नयन, दिनेश भट्ट, ध्रुव राधिका रामचंद्र और पंकज सोनी ने समारोह में भाग लेकर छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री पलाश सुरजन के साथ प्रदेश भर से आए पदाधिकारी, साहित्यकार और बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments