मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
पी. जी. कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य के अध्ययन मंडल की बैठक में लिए अहम फैसले
"अंग्रेजी में भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ना ऐतिहासिक कदम": प्रो. अमर सिंह
"भारतीय अंग्रेजी लेखकों को पश्चिम के लेखकों के साथ खड़ा करना सामयिक कदम है ": प्रो. शहनाज खान
उग्र प्रभा समाचार: छिंदवाड़ा: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा में अंग्रेजी भाषा साहित्य विभाग की पाठ्यक्रम को निर्धारित करने वाली अध्ययन मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ प्रो. अमर सिंह ने कहा कि अंग्रेजी भाषा साहित्य के प्रस्तुत नवीन पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा के विषयों को जोड़कर छात्रों को अपने सांस्कृतिक वैभव से जुड़ने का एक स्वर्णिम मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पांढुर्णा की प्राचार्या प्रो. शहनाज खान ने नवीन पाठ्यक्रम में पश्चिमी अंग्रेजी साहित्य के मुकाबले भारतीय लेखकी अंग्रेज़ी साहित्य में योगदान को शामिल कर अद्भुत काम किया है। कन्या महाविद्यालय बैतूल के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष गुप्ता ने नवीन पाठ्यक्रम में अंग्रेजी साहित्य को अन्य संकाय के बहुविषयों से जोड़ना छात्र हित में स्मरणीय कार्य है। पाठ्यक्रम निर्धारण समिति की चेयरपर्सन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. दीप्ति जैन ने कहा कि प्रस्तुत पाठ्यक्रम में अध्ययन कर छात्र विश्व साहित्य की मुख्यधारा जुड़ने में स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे
अंग्रेजी को अन्य संकाय के बहु विषयों से जोड़ना उल्लेखनीय है": प्रो. आशीष गुप्ता
विषय विशेषज्ञ प्रो. तृप्ति मिश्रा ने कहा कि प्रस्तुत पाठ्यक्रम से छात्र आज के रोजगार बाजार की जरूरत संप्रेषण कौशल को सीखने के दुर्लभ अवसरों से रूबरू होंगे। प्रो. गोपीवाला डहेरिया ने कहा प्रस्तुत पाठ्यक्रम में ओनर्स की डिग्री के साथ डिजरटेशन को तैयार कर भविष्य में गुणात्मक शोध करने में सक्षम हो सकेंगे। प्रो. प्रियंका राय ने प्रस्तुत पाठ्यक्रम को छात्रों के नेट सेट परीक्षा पास करने में, प्रो. नवनीत कौर ने पी. जी. कोर्स में अंग्रेजी में डिप्लोमा कोर्स शामिल करने और प्रो. नीलिमा सोनी ने स्नातक स्तर पर आधार पाठ्यक्रम और कृषि के कोर्स में अंग्रेजी के संप्रेषण कौशल के जुड़ने को छात्र हित में कैरियर निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय कदम बताया।