डुंगारिया रैयत में 11 हजार ईनामी शेरा दंगल सम्पन्न कांग्रेस नेता धीरेन्द्र शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति
अमरवाड़ा // उग्र प्रभा समाचार //
ग्राम डुंगारिया रैयत में परंपरानुसार इस वर्ष भी माँ दुर्गा की स्थापना पंचमी तिथि को की गई। हर साल की तरह इस बार भी अष्टमी के दिन शेरा दंगल का भव्य आयोजन किया गया, जो क्षेत्र का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक दंगल माना जाता है।
दुर्गा उत्सव समिति डुंगारिया के तत्वावधान में आयोजित इस दंगल में औरंगाबाद (महाराष्ट्र), खंडवा और सिवनी सहित कई जिलों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने दमखम और खेल भावना के साथ अपने-अपने दांव-पेंच आजमाए।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिवनी जिले के रैयत निवासी रामफल पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खंडवा के संतोष पहलवान को पटखनी देकर 11 हजार रुपये का शेरा ईनाम जीता। यह पुरस्कार मुख्य अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरवाड़ा विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी दादा धीरेन्द्र शाह इनवाती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तिवारी, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला वन समिति सभापति चम्पालाल कुर्चे, वरिष्ठ नेता प्रेमकुमार पटेल, दधीप कुमार राजपूत, कल्याण सिंह पटेल, सरूपलाल इनवाती, शैलेन्द्र जैन, सरपंच सुखमान उईके, राजाराम डेहरिया, जनपद सदस्य सुरेन्द्र भलावी, एवं उग्र प्रभा समाचार संपादक नीलेश डेहरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी और ग्रामीणजन एकत्र हुए। आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा उत्सव समिति डुंगारिया और स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा।