मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
श्री ध्रुव ने सभी को कविता पोस्टरों की रचना प्रक्रिया से अवगत कराया
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :
28 अक्टूबर 2025/जिले के प्रसिद्ध वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव के कविता पोस्टरों को छिंदवाड़ा में भी बहुत सराहना मिली है। इन 48 कविता पोस्टरों को म. प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन छिंदवाड़ा जिला इकाई द्वारा आई. पी. एस. कॉलेज में आयोजित महाविद्यालयों के जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया। इस दौरान आई. पी. एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेमिनी खानवे, संचालक श्री नरेन्द्र पाल, चांद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी सुश्री माला कनोजिया, वरिष्ठ साहित्यकार श्री के. के. मिश्रा व ओमप्रकाश नयन, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री कुलदीप वैद्य, विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापको और बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने कविता पोस्टरों का अवलोकन कर भूरि -भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव ने सभी को कविता पोस्टरों की रचना प्रक्रिया से अवगत कराया।
