Type Here to Get Search Results !

निडर पत्रकारिता की मिसाल — दीपक शर्मा बने आवाज़ “ग्राउंड ज़ीरो” से, स्कूली छात्राओ को शराब खरीदने सच्चाई उजागर कर हिला दिया तंत्र

0

 निडर पत्रकारिता की मिसाल — दीपक शर्मा बने आवाज़ “ग्राउंड ज़ीरो” से, मासूमों की सच्चाई उजागर कर हिला दिया तंत्र 


✍️ नैनपुर://उग्र प्रभा 

जहां कई लोग सत्ता के डर से कलम तोड़ देते हैं, वहीं पत्रकार दीपक शर्मा ने अपने साहस और निष्पक्ष पत्रकारिता से यह साबित किया है कि अभी भी इस देश में सच्चाई के लिए लिखने वाले कलमकार ज़िंदा हैं।

नैनपुर में अंग्रेज़ी शराब दुकान के बाहर स्कूल ड्रेस में मासूम बच्चियों द्वारा शराब खरीदे जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। जिस वक़्त ये बच्चियाँ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही होतीं, उस वक़्त उनका शराब दुकान के बाहर होना समाज और व्यवस्था दोनों पर करारा तमाचा है।इस पूरे मामले को “ग्राउंड ज़ीरो” से उजागर करने का साहस दीपक शर्मा ने दिखाया। उन्होंने न केवल घटना को अपनी आंखों से देखा, बल्कि तत्काल संबंधित अधिकारियों — एसडीएम, थाना प्रभारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी नैनपुर — को जानकारी देकर प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य किया।

✍️ दीपक शर्मा की यह रिपोर्ट सिर्फ एक खबर नहीं, एक चेतावनी है —

एक चेतावनी उस व्यवस्था को, जो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे तो लगाती है पर हकीकत में बच्चियों को भटकने से नहीं रोक पा रही।

एक सवाल उस समाज से, जो बच्चियों की मासूमियत खोते हुए भी मौन है।

और एक प्रेरणा उन सभी पत्रकारों के लिए, जो मानते हैं कि कलम सिर्फ शब्द नहीं, ज़िम्मेदारी होती है।

📍 कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। अब सभी की नज़र इस बात पर टिकी है कि क्या प्रशासन इस सच्चाई को दबाएगा या दीपक शर्मा जैसे पत्रकारों की आवाज़ से व्यवस्था में सुधार आएगा।

💬 उग्र प्रभा समाचार परिवार की ओर से

निडर, निष्पक्ष और जज़्बे से भरे पत्रकार दीपक शर्मा को सलामआपने न सिर्फ एक घटना उजागर की —बल्कि समाज के गिरते मानदंडों को आईना दिखाया।

✍️ रिपोर्ट – उग्र प्रभा समाचार

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW