मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा
प्रो. अमर सिंह राज्यपाल के हस्ते एक्सीलेंट टीचर अवार्ड से सम्मानित
प्रो.डाॅ.अमर सिंह छत्तीसगढ़ व मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा हुए सम्मानित
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा:
शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राचार्य एवं प्रेरक वक्ता प्रो. अमर सिंह को रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ व मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा शिक्षा जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए एक्सीलेंट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह के अध्यक्ष राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलपति प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि छिंदवाड़ा शहर के महापौर विक्रम अहाके थे। समारोह में छिंदवाड़ा शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ शिक्षाविद् उपस्थित हुए।
छिंदवाड़ा लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी के साथ उनकी पूरी टीम के हाथों अपनी सतत सामाजिक सेवाओं के लिए एक्सीलेंट शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रो. अमर सिंह को सभी इष्ट मित्रों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

