Type Here to Get Search Results !

चांद कालेज द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एड्स जागरूकता शिविर आयोजित

0

        मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

"एड्स की भयावहता को सावधानी ही बचाव के जरिए रोकें": राकेश मालवीय पर्यावरणविद 

" एड्स को संयमित यौन संबंध बनाकर छुटकारा पाएं ": प्राचार्य  प्रो. अमर सिंह 

"स्वस्थ मानसिकता एड्स के बचाव में रामबाण औषधि है": प्रो. रजनी कवरेती 

उग्र प्रभा समाचार,चाँद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में रेड रिबन क्लब द्वारा गोद लिए गांव इंदिरा आवास बस्ती में आयोजित एक दिवसीय एड्स जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि बतौर बोलते हुए रिसोर्स पर्सन प्रसिद्ध पर्यावरणविद् शिक्षक राकेश मालवीय ने कहा कि एड्स बीमारी की भयावहता को सावधानी ही बचाव के मार्फत रोका जा सकता हैl यौन व्यवहार में असावधानी मनुष्य के समूचे अस्तित्व को खतरे में डाल सकती है l रेड रिबन क्लब अधिकारी प्रो. अमर सिंह ने शिविर में आए छात्रों व ग्रामवासियों को आगाह किया कि हम अपने संयमित यौन संबंध बनाकर ही एड्स जैसी घातक बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं l एड्स छुआछूत वाली बीमारी नहीं है l एड्स के रोगी को घृणा की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए l दूसरे रिसोर्स परसन  प्रो. रजनी कवरेती ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि यौन व्यवहार में मानसिक नियंत्रण से एड्स जैसी बीमारी के प्रकोप से बचा जा सकता है l इस अवसर पर प्राथमिक शाला के शिक्षक चंद्रशेखर अयोधि ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय चांद के रेड रिबन क्लब के शिक्षक व छात्रों ने आसपास के क्षेत्र में एड्स जागरूकता के लिए शिविर लगाकर व रैली निकालकर की जो जनजागरूकता फैलाई है, उसके सकारात्मक परिणाम होंगे l


शिक्षिका प्रीति जैन ने कहा कि एड्स जागरूकता शिविर में आसपास फैली गंदगी की सफाई का काम चांद कालेज के छात्रों ने गांव वालों के साथ मिलकर करके सामाजिक समरसता, सद्भावना और ग्राम व शहर के बीच दूरी कम करने का अनूठा प्रयास किया है l शिविर में छात्रों के बीच में भाषण, निबंध,  वाद विवाद और तात्कालिक वक्तव्य स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया जिसमें अर्शिल कुरैशी, अर्पित चौधरी, प्रिया रघुवंशी, काजल श्रीवास, प्रियंका श्रीवास,, प्रियंका साहू, अलीजा खान, मीनाक्षी श्रीवास, किरण चौरिया, सारथी अहाके, शिवानी शनयासी कमलेश चौधरी व रूपाली कहार विजेता घोषित हुईं जिनको रेड रिबन क्लब की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा l शिविर शासकीय महाविद्यालय चांद के 50 छात्रों, शिक्षकाें एवं 80 गांववासियों ने प्रतिभागिता दीl शिविर में चांद कालेज के सभी स्टाफ व प्राध्यापकों का उल्लेखनीय योगदान रहा l

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW