भायदे कॉलोनी में 7 वर्षीय बच्ची की सिरप पीने से मौत — कमलनाथ पहुंचे परिजनों से मिलने
छिंदवाड़ा // जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 45, भायदे कॉलोनी नोनिया करबल क्षेत्र में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब एक मुस्लिम परिवार की 7 वर्षीय बच्ची की जहरीली सिरप पीने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक श्री कमलनाथ, पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल, एकलव्य यहके, राजीव तिवारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
कमलनाथ जी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
मृतक बच्ची सलमान के परिवार की थी, जिनकी मासूम बेटी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
