मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
जीवन साहचर्य, सद्संगति और सहचरत्व में खिलता है: प्रो. डाॅ. अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा : शासकीय कालेज चांद के प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार के कुलगुरू प्रो. संजय श्रीवास्तव के आमंत्रण पर विश्वविद्यालय के सेहत केंद्र द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अपने स्नातक, परास्नातक, एम. फिल. व पी. एच. डी. करने वाले छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य व सफलता के विभिन्न आयाम विषय पर प्रेरक ऑनलाइन व्याख्यान दिया। प्रो. अमर सिंह ने कहा कि जीवन साहचर्य, सद्संगति और सहचरत्व में खिलता है। सकारात्मक संवाद, योग, खेल, संगीत एवं अभिरुचि को आत्मबल, आत्मज्ञान आत्म संतुष्टि का आधार बताया। भावनाओं में बह जाने पर नियंत्रण, आंतरिक मजबूती और असीम धैर्य तनाव प्रबंधन के औजार हैं। हम अपने विचारों पर शासन करें न कि विचार हमारे ऊपर शासन करें। आयोजन को संपन्न कराने में सेहत केंद्र के समन्वयक व संस्कृत के प्राध्यापक प्रो. बबलू पाल व सहसमन्वयक प्रो. गोविंद प्रसाद वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
