छिंदवाड़ा के पहलवानों को सिवनी गोपालगंज के रेफरी बाबा मुसलमान ने जान से मारने की दी धमकी कुश्ती संघ ने सौंपा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को ज्ञापन
छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा
छिंदवाड़ा चाँद थाना अंतर्गत हिवरा जयसिंह ग्राम में विगत दिवस कुश्ती खेल समापन के बाद रेफरी बाबा मुसलमान ने माइक से खुलेआम छिंदवाड़ा के पहलवान शिवा और रोहित को अपशब्दों से मानहानि किया और जान से मारने की धमकी दिया था उक्त घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया मे चल रहा था और शिकायत चाँद थाना प्रभारी को किया गया किंतु कोई संतोषजनक कार्यवाही पुलिस ने नही किया जिसके कारण छिंदवाड़ा के पहलवानों मे भय व रोष पनप रहा है कुश्ती से जुड़े खेलप्रेमि खिलाड़ी व पदाधिकारी ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए घटना क्रम से अवगत कराया और सुरक्षा की माँग किये जाने का आवेदन दिया है जिस पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अजय पांडे जी ने समुचित सुरक्षा व कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है इस अवसर पर कुश्ती संघ से जुड़े एडवोकेट देवेंद्र वर्मा सोनू दुबे बृजेश कोहरे संजय चौकसे मयूर यादव सहित पहलवान खिलाड़ी रोहित शिवा व अन्य शामिल रहे!
