Type Here to Get Search Results !

76 दिन से लपता सगी दो बहनों की खोज न कर पाने के विरोध मैं भीम सेना ओबीसी संगठन ने की प्रेसवार्ता

0

76 दिन से लपता सगी दो बहनों की खोज न कर पाने के विरोध मैं भीम सेना ओबीसी संगठन ने की प्रेसवार्ता 


 
छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा 

जय भीम सेना और ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार वार्ता की गई जिसमें ओबीसी महासभा के अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने कहा कि लगभग दो महीने से ज्यादा दो पीड़ित बालिकाओं गुम  होने की घटना पर  जुनारदेव पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई जय भीम सेना संगठन के अध्यक्ष शिवम् पहाड़े ने बताया कि दोनों  नाबालिग बच्चों को पुलिस विभाग की निष्क्रियता के कारण संगठनों और समाज में रोष व्याप्त है


जिसको लेकर दिन सोमवार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का  घेराव किया जाएगा  12 बजे अम्बेडकर तिराह से,  बड़ा विरोध प्रदर्शन, जुन्नारदेव पुलिस, अंबाडा चौकी प्रभारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कर दोनों नाबालिग बच्चों के  गुम होने के बाद लापरवाही बरतने और उल्टा पीड़ित परिवार को डराने।,और दोनों गुम बालिकाओं को जिला पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करने के लिए ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,संगठन और सामाजिक लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या  में सभी साथी,उपस्थित होवे,  समाज संगठन के सभी वरिष्ठ बुद्धिजीवी प्रबुद्ध जन युवा साथी मातृशक्ति सभी से अपील है  कि बच्ची को खोजने के लिए किया जा रहे हैं प्रयासों में मदद करें  एवं इस विरोध प्रदर्शन मेंज्यादा से ज्यादा लोग सहभागिता देखकर पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाएं,, प्रेस वार्ता  नए मुख्य रूप से जय भीम सेना अध्यक्ष शिवम् पहाड़े,, ओबीसी महासभा अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा , दिनेश वर्मा, आरिफ खान गणपत यदुवंशी दिनेश युवनाती,पप्पू मंडराह रंजीत रविकर एवं जय भीम सेवा एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW