मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चांद कालेज की अंजलि, प्रिया व प्रियंका ने बाजी मारी
महिला वर्ग में चांद कालेज और पुरुष वर्ग में जुन्नारदेव कॉलेज प्रथम विजेता घोषित
उग्र प्रभा समाचार, चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में जिला स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल ताम्रकार ने कहा कि बिना स्वास्थ्य के जीवन की खुशियां का लुत्फ नहीं उठाया जा सकता है। युवा भाजपा नेता आदित्य ठाकुर ने कहा कि आज के तनावपूर्ण माहौल में अवसाद से बचने का खेलों से बढ़कर और कोई औषधि नहीं है। शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के क्रीड़ाधिकारी प्रो. अजय सिंह ठाकुर ने कहा है खेल हमें विपरीत स्थितियों का सामना करने का साहस प्रदान करते हैं। शासकीय महाविद्यालय उमरानाला के क्रीड़ाधिकारी प्रो. जी. एस. आर. नायडू ने कहा कि खेल हमें जीवनपर्यंत जोश, साहस और आत्मविश्वास से सराबोर किए रहते हैं। आयोजक कालेज चांद के क्रीड़ाधिकारी प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा ने विजेता छात्रों को अगले स्तर पर छिंदवाड़ा टीम के रूप में जी जान से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य प्रो अमर सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों से जुड़कर मनुष्य आजन्म बूढ़ा नहीं होता है। महिला वर्ग में शासकीय महाविद्यालय चांद और पुरुष वर्ग में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव विजेता रहे। पुरुष वर्ग में उपविजेता चांद कालेज और उपविजेता पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की टीम रहीं। चांद कॉलेज से अर्शिल कुरैशी, अर्पित और रामकिशोर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। स्पर्धाओं को संपन्न कराने में प्रो .नीरज पाल जुन्नारदेव, प्रो. नीरज खांडागड़े, प्रो. प्रीति बुनकर हर्रई, विक्रम कवरेती पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा अमित चौधरी व समस्त चांद कॉलेज स्टाफ का सहयोग रहा।
