*मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा ने शिक्षक एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान
*सासंद महापौर कलेक्टर एसपी कुलपति आईआरएस चीफ इंजीनियर जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति नें कार्यक्रम की बढाई शौभा
छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //नीलेश डेहरिया संपादक
ज्ञान, संस्कृति और समाज का सम्मान तभी संभव है जब हम अपने शिक्षकों और विद्यार्थियों के योगदान को नमन करें। इसी उद्देश्य से मेहरा डेहरिया समाज संगठन, छिंदवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शिक्षक एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन समाज भवन, कुसमेली मंडी रोड, छिंदवाड़ा में किया गया।इस अवसर पर जिलेभर के विभिन्न विकासखंडों से आए समाज के शासकीय–प्राइवेट प्रोफेसर, प्राचार्य, शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा गत वर्ष दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित किए गए।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए*
सांसद विवेक बंटी साहू (छिंदवाड़ा–पांढुर्ना संसदीय क्षेत्र) महापौर विक्रम आहके जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवोदिता गुप्ता राजा शंकर शाह विवि के कुलगुरु इंद्र प्रसाद त्रिपाठी जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश वट्ट (मेहरा डेहरिया समाज)महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनिता बम्हनियामुख्य अभियंता अशोक डेहरिया (जल संसाधन विभाग)पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया पूर्व मंडी अध्यक्ष राधेलाल डेहरियाशिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद डेहरिया पुर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया जिलाध्यक्ष लोकेश डेहरिया सचिव दिनेश डेहरिया विपिन डेहरिया रामबालक डेहरिया सहित समाज संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत भवन मै स्थापित भारतीय संविधान के जनक बाबासाहेब आंबेडकर जी कास्य धातु की प्रतिमा एवं शिक्षा की देवी जनक सवित्री बाई फुले की छात्राचित्र मै फूल माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों का बारी बारी सें समिति के द्रारा फूल माला पहनाकर पुप्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
*समाज का सराहनीय प्रयास*
यह आयोजन जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह वर्तमान जिला संगठन का तीसरा बड़ा कार्यक्रम तथा शिक्षक–विद्यार्थी सम्मान समारोह का पहला आयोजन था, जिसमें प्रशासन से लेकर राजनीति तक की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि पूर्व आयोजनों में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित नहीं रहे थे, किंतु इस बार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कुलपति व जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम की सफलता के लिए 15 दिन सें तैयारी
कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं शिक्षा प्रकोष्ठ ने पिछले 15 दिनो से सतत मेहनत कर तैयारी की थी। जिले भर से अधिक शिक्षक विधार्थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समाजबंधु इस गरिमामय समारोह मै शामिल हुए
*शिक्षा का महत्व बताते हुए मुख्य अतिथियों का उद्बोधन – एक नज़र में*
सांसद विवेक बंटी साहू – शिक्षा समाज की प्रगति का आधार है, विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों का मार्गदर्शन दोनों ही समाज को ऊँचाई देते हैं।समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा जगत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –“शिक्षक सड़क की तरह होते हैं, जो स्वयं स्थिर रहकर दूसरों को शिखर तक पहुँचने का मार्ग दिखाते हैं। शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक हैं, जिनका सम्मान सदैव होना चाहिए।”
*जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह*
समाज कें मंच सें संबोधित करते हुए पूंछा आप कौन से समाज का हिस्सा बनना चाहोगे।
* उन्होंने कहा कि पहले नम्बर वाला समाज जो कि वर्तमान दौर ऐसा चल रहा है कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम/त्योहार हो बड़ी संख्या में लोग ढोल-बाजे, डीजे भारी शोर-शराबा के साथ रैली निकालने की होड़ में लगे हैं ।
*दूसरा नम्बर वाला समाज ऐसा है जो देश और समाज को आगे बढ़ाने के काम जैसे शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार एवं अन्य रचनात्मक कार्यों में लगा हुआ है और चुपचाप अपने योगदान से देश को आगे बढ़ा रहा है ।
वो समय पर स्कूल जाता है बच्चों को पढ़ाता है । समय पर ऑफिस जाता है अपना काम पूरा करता है । समय पर अपने काम धंधे में लग जाता है ।
और जब उन्होंने पूछा कि आप कौन सा समाज का हिस्सा बनना चाहते हो, तो उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि दूसरे नम्बर वाले समाज का ।
*वक्ता-विश्वनाथ ओक्टे*
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा के द्रारा उद्बोधन मै कहा गया-बड़े हर्ष का विषय की मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा शिक्षक सम्मान एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज में बड़ी संख्या शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है मेरा सभी शासकीय शिक्षकों से निवेदन है कि ग्रामीण अंचल में शासकीय विद्यालयों में गरीब तबके के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं इसलिए हम यह संकल्प ले कि सभी विद्यालयों में हम शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा रखें ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर सके और शिक्षा का निजीकरण ना हो प्राइवेट विद्यालयों की और विद्यार्थी आकर्षित न हो।समाज के सभी लोगों को कमलनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे रोजगार के अवसरों के लिए खोले गए सेंटरों में समाज के युवकों को विजिट करने हेतु आमंत्रित किया गया।
*प्रदेश अध्यक्ष बृजेश बट्ट*
द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा गया कि समाज में शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है समाज के प्रत्येक शिक्षक यह है संकल्प ले की हम काम से कम हमारे एक ऐसे विद्यार्थी को तैयार करें जो समाज में बेहतर से बेहतर परिणाम दे सके और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें आगे की शिक्षा के लिए उन्हें मार्ग दिखाएं।
*आभार एवं समापन*
आयोजन उपरांत जिलाध्यक्ष लोकेश डेहरिया ने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी आगंतुकों के लिए समाज भवन में भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई।





