कुष्ठ उन्मूलन सह जागरूकता कैंप में 42 मरीजों की हुई जांच
गोटेगांव//उग्र प्रभा //
विगत दिवस राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशन में जिला कुष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में अवकाश के दिवस श्रमिक बाहुल्य एवं कुष्ठ संवेदी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खमरिया में निशुल्क शिविर लगाया गया।जिसमें जिला कुष्ठ इकाई से मानसिंह पटेल एवं श्रीमती रीना शर्मा उपस्वास्थ्य केंद्र खमरिया से डॉ अभिषेक नेमा (सी एच ओ), के एस गुप्ता (एम पी डब्लू) ग्राम सरपंच श्रीमती अशोका बाई आशा कार्यकर्ता एवं अन्य का सहयोग रहा।कैंप का उद्देश्य छुट्टी के दिवस संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर उप स्वास्थ्य केंद्र को कुष्ठ से मुक्त करना ,कुष्ठ के प्रति जागरूक करना विकृति से बचाव की समझाइश देकर जागरूक करना थाशिविर में जांच के दौरान 1 कुष्ठ रोगी मिला जिसका पंजीयन कर एम डी टी उपचार एवं चिन्हित संपर्कों को एसडीआर मेडिसिन एवं अन्य दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई।
