Type Here to Get Search Results !

पुर्णिमा वर्मा की रिहाई को लेकर अमरवाड़ा लोधी क्षत्रिय समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा

0

 

अमरवाड़ा लोधी क्षत्रिय समाज ने  अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा 

अमरवाडा //उग्र प्रभा 

अमरवाड़ा में लोधी समाज के लोगो ने  पूर्व महिला जिला अध्यक्ष गुलाबी गैंग कमांडर श्रीमती पूर्णिमा वर्मा की रिहाई के लिए लोधी समाज ने ज्ञापन सोपा  अखिल भरतीय लोधी युबा छत्रिय संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि पूर्णिमा वर्मा के  द्वारा जो नशा मुक्ति का कार्य किया जा रहा है वह कार्य  सामाजिक हित में है वर्तमान में नशा का कारोबार शहर के अलावा गांव-गांव में भी बढ़ चुका है इसके कारण आने वाली युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं व कई परिवार बर्बादी के कगार पर आ चुके है जिला लड़ाई पूर्णिमा वर्मा के लड़ रही थी लेकिन शासन प्रसासन ने मिलकर पूर्णिमा वर्मा को जेल में डाल दिया ये और वह चार दिन से जेल के अंदर है अगर जल्द ही पूर्णिमा वर्मा की रिहाई जल्दी नहीं की जाती है तो अमरवाड़ा लोधी समाज आज शांतिपूर्ण ज्ञापन दिया है इसके बाद हमारा लोधी समाज सड़क में उतरकर आंदोलन करेगा इसमें हजारों की संख्या में लोधी समाज के महिला पुरुष युवा सभी का साथ सहयोग से बड़ा आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम में बरिष्ठ संमाज सेवी कल्याण पटेल : अखिल भारतीय लोधी युबा छत्रिय संगठन के पूर्व  जिला अध्य्क्ष भूपेन्द्र सिंह पटेल 


दिलीप वर्मा जगदीश वर्मा दीपक वर्मा अभिषेक वर्मा रवि वर्मा गोलू वर्मा मनोज वर्मा अमित वर्मा भारत वर्मा राजू वर्मा सुदेश वर्मा साहिल वर्मा भारत बाबा अनिल वर्मा माइकल वर्मा विशाल वर्मा सुमित वर्मा सूरज वर्मा गुजराल वर्मा के साथ अन्य मौजूद. थे।।

Post a Comment

0 Comments