Type Here to Get Search Results !

लोधी समाज छिंदवाड़ा ने गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा को न्याय दिलाने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

 लोधी समाज छिंदवाड़ा ने गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा  को न्याय दिलाने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 


छिंदवाड़ा//उग्र प्रभा 

आज लोधी  समाज  द्वारा पूर्णिमा वर्मा को न्याय दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, जो लोधी समाज की पूर्व जिला अध्यक्ष और गुलाबी गैंग की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र कमांडर हैं,  इनको  31 अगस्त  2025 को पुलिस  द्वारा असंवेधानिक व अन्यायपूर्ण एव्ं  आधारहीन आरोपों के तहत  BNSS की धाराओं के आंतर्गत उस समय  गिरफ्तार किया गया है 


जब वह अपनी निजी कार से अपने घर वापिस जा रही थी तभी कोतवाली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है यह गिरफ्तारी न केवल समाज की महिलाओं में, बल्कि समस्त सामाजिक नागरिकों में गहरा आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। गिरफ्तारी के विरोध में  लोधी समाज द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि श्रीमती पूर्णिमा वर्मा की शीघ्र  बिना शर्त रिहाई हम मांग करते हैं, उन पर लगाए गए झूठे प्रकरणों को वापस लेने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आंदोलन को संरक्षण एवं प्रोत्साहन की मांग करते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आंदोलन को संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान किया जाए। लोधी सामाजिक संगठन ने चेतावनी दी कि हमारी न्यायोचित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई,और पूर्णिमा वर्मा को तत्काल रिहा नही किया जाता है तो समाज को विवश होकर मध्य प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर एड. देवेंद्र वर्मा,

विष्णु वर्मा, जी पी एड चंद्रकांत वर्मा, एड दीपक वर्मा, एड रतन वर्मा , लोधी विपिन वर्मा, लोधी नवीन वर्मा, राहुल लिल्हारे, एड पवन वर्मा एड राजकुमार वर्मा शोभा वर्मा, लोधी क्षत्रिय समाज संगठन सहित गुलाबी गैंग व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments