अमरवाड़ा विकासखंड को मिली ऐतिहासिक उपलब्धि, दुर्गेश परतेती का डीएसपी पद पर चयन
अमरवाड़ा//उग्र प्रभा //
अमरवाड़ा विकासखंड के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि यहां के पहले युवा के रूप में दुर्गेश परतेती का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डीएसपी पद पर हुआ है।दुर्गेश परतेती, ग्राम झगड़ाबोह निवासी हैं। वे अमरवाड़ा मॉडल स्कूल के प्राचार्य नारायण प्रसाद परतेती और शिक्षिका ललिता परतेती के बड़े सुपुत्र हैं।कठिन परिश्रम और निरंतर मेहनत के दम पर सफलता पाने वाले दुर्गेश ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे अमरवाड़ा विकासखंड, ग्राम, ब्लॉक और आदिवासी समाज का नाम रोशन किया है।इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। समाजजन, परिजन और शुभचिंतकों ने दुर्गेश व उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं।
