Type Here to Get Search Results !

छात्रावासों एवं आश्रमों में "छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा" 15 से 29 सितंबर तक

0

 छात्रावासों एवं आश्रमों में "छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा" 15 से 29 सितंबर तक


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा छात्रावासों एवं आश्रमों में निरीक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त 


छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //

जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में "छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा" चलाये जाने के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त प्रभारी अधिकारी जिले के सभी विकासखंडों में 15 से 29 सितंबर 2025 तक निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

       कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में 15 से 29 सितंबर 2025 तक सघन निरीक्षण "छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा" चलाया जाना है, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत छात्रावासों का निरीक्षण किया जाकर पाई गई कमियों का भी इसी पखवाड़े में सुधार किया जाना है। ऐसे अधीक्षक जिनके द्वारा उनको सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन शासन मंशा अनुरूप नहीं किया जा रहा हैं उनके ऊपर भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW