Type Here to Get Search Results !

अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया

0

 अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया 


उज्जैन //उग्र प्रभा //

हिंदूवादी संगठन उज्जैनी महाँकालेश्वराय हिंदू रक्षादल राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एवं ऊर्जा विभाग अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नीरज मंडलोई से मुलाक़ात की एवं अच्छी क़ानून व्यवस्था सुरक्षा की शुभकामनाएं देकर सम्मान किया संघ अध्यक्ष पवन सोलंकी नें बताया है कि नीरज मंडलोई 1993 बैंच के डायरेक्ट आईएएस है औऱ मध्यप्रदेश के कहीं विभागों मै उप सचिव अपर सचिव,सचिव, प्रमुख सचिव,और अब मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थ है मै ज़ब ज़ब ग़रीब बेहसहारा परिवार कों न्याय दिलाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने उद्देश्य से एसीएस नीरज मंडलोई से मिलता था तों मेरी तत्काल मदद की जाती थीं जिससे गरीबों के चेहरों पर खुशियाँ हिं खुशियाँ आती थीं मै आपके द्वारा प्रत्येक कार्यों एवं हंसमुख स्वभाव कों बहुत नजदीकी से देखा हूँ प्रशंसा करता हूँ महाँकाल राजा से कुशलता की प्राथना करता हूँ और आपका जल्द प्रमोशन हों आप मुख्य सचिव बने आपसे मुलाक़ात कर बहुत अच्छा लगता जय महाँकाल

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW