Type Here to Get Search Results !

1 सितंबर को होगी मडुआढाना में विशाल शेर-ऐ दंगल प्रतियोगिता

0

 1 सितंबर को होगी मडुआढाना में विशाल शेर-ऐ दंगल प्रतियोगिता 


सिंगोडी //उग्र प्रभा 

सिंगोड़ी से 12 किमी दूरी पर मडुआ ढाना (हिवारखेड़ी) में प्रतिवर्ष अनुसार गणेश उत्सव के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल इनामी शेर-ऐ दंगल का यह 51 वां वर्ष होगा इस वर्ष पंचवटी मंदिर के पास दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें छिंदवाड़ा जिले एवं आसपास के दंगल खिलाड़ी अपना दावपेंच दिखाएंगे दंगल समिति से जुड़े एवं जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के वरिष्ठ सदस्य शिव पटेल ने बताया कि यह दंगल का आयोजन भव्य तरीके से ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया इस क्षेत्र में यह बड़ा भव्य रूप ले चुका हैं सालभर इस दंगल का इंतजार कुश्ती प्रेमी एवं पहलवान वर्षभर इन्तजार करते हैं इस वर्ष पहलवानों के उत्साह को प्रेरित करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधिगण एवम कुश्ती दंगल के पारंगत कोच की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न होगा समिति की ओर से सभी खिलाडियों को पुरुस्कार राशि व इनामी राशि 15000 शेरे-ऐ दंगल को दिया जायेगा समिति के सदस्यों ने सभी दंगल प्रेमियों एवं पहलवानों से इस शेरे-ऐ प्रतियोगिता में पहुचने की अपील की हैं संपर्क सूत्र:- 9893984591

Post a Comment

0 Comments