Type Here to Get Search Results !

विधायक कमलेश शाह ने हायर सेकेंडरी स्कूल धनौरा में 98 छात्रों को साइकिल, 2 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरित की

0

 विधायक कमलेश शाह ने हायर सेकेंडरी स्कूल धनौरा में 98 छात्रों को साइकिल, 2 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरित की 


धनोरा // उग्र प्रभा //

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा में क्षेत्रीय विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह (अमरवाड़ा) के मुख्य आतिथ्य में साइकिल एवं ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं में अध्ययनरत पात्र 98 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें तथा 2 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की गई।

इसी क्रम में विधायक शाह ने संस्था के 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को दस्तावेज फाइल देकर सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की मंडल परीक्षा (कक्षा 12वीं) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए थे, जिन्हें शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किए गए हैं।


साथ ही जेईई प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों को भी विधायक ने मंच से सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान विधायक शाह ने “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के तहत विद्यालय प्रांगण में चंदन का पौधा रोपित किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को परिश्रमपूर्वक पढ़ाई कर उत्कृष्ट परिणाम लाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साइकिल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समय पर विद्यालय पहुँचने व नियमित अनुशासन पालन की सीख भी दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा डेहरिया, जनपद सदस्य श्रीमती कौशल्या डेहरिया, ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी प्रेमभानशाह ठाकुर, श्री अशोक पालीवाल (ग्राम पटेल), वरिष्ठ नागरिक श्री मनोज कुमार नेमा, श्री उमाशंकर सोनी, श्री प्रेमसा परतेती, श्री सुनील नेमा (विधायक प्रतिनिधि), श्री संतोष यादव (पूर्व मंडल अध्यक्ष), श्री बरकत खान, श्री राजेश नेमा सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं पालकगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पी. कालंबे, बीआरसी श्री आर. सूर्यवंशी, प्राचार्य श्री पी. डेहरिया, शिक्षकगण – श्री शंकरसिंह धुर्वे, श्री मनोज चौरसिया, श्री अरुण मिश्रा, श्री अजय रघुवंशी, श्री विजय डेहरिया, श्रीमती आशा ककोड़िया, जनशिक्षक श्री रजनीश सूर्यवंशी एवं श्री चंद्रकुमार डेहरिया तथा संकुल केंद्र की शालाओं के प्रभारी, SMC अध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में सहभागी रहे।कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW