Type Here to Get Search Results !

17 सितम्बर को राष्ट्रीय चालक दिवस घोषित करने की माँग

0


प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार मालिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, पदाधिकारियों ने भी दिया समर्थन 


विदिशा // उग्र प्रभा //

RCSS ड्राइवर सेवा एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने राज्य सरकार से 17 सितम्बर को राष्ट्रीय चालक दिवस (National Driver’s Day) घोषित करने की माँग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार मालिक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल यादव को विस्तृत पत्र भेजा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में उल्लेख किया कि चालक समाज देश की अर्थव्यवस्था, परिवहन व्यवस्था और सामाजिक ढांचे की रीढ़ की हड्डी है। दिन-रात परिश्रम करने वाले चालकों को अब तक उनके योगदान के अनुरूप मान्यता और सम्मान नहीं मिल सका है।

पृष्ठभूमि

वर्ष 2014 से 17 सितम्बर को चालक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। उस समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस पहल को समर्थन दिया था। बाद में वर्ष 2017 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्कालीन राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने भी लिखित संदेश भेजकर इस दिवस का अनुमोदन किया था।

संगठन की माँग

RCSS ड्राइवर सेवा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस दिवस को औपचारिक मान्यता दी जाए और इसे राज्य स्तरीय वार्षिक सरकारी कार्यक्रम घोषित किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार मालिक ने बताया कि इस वर्ष 17 सितम्बर को विदिशा में भव्य स्तर पर राष्ट्रीय चालक दिवस मनाया जाएगा। यदि सरकार इसे पूरे प्रदेश में मनाने की घोषणा करती है, तो हजारों चालकों को सम्मान और प्रेरणा मिलेगी।

पदाधिकारियों का समर्थन

संगठन के मुख्य पदाधिकारी—लालजी लोधी, संतकुमार बंजारा, रामसिंह बंजारा, रघुवंश प्रसाद विश्वकर्मा, नेपाल राठौर, जुगराज सिंह ठाकुर, तोमर साहब आदि ने भी इस माँग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह कदम चालक समाज को सामाजिक-आर्थिक न्याय दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW