मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
14 सितंबर को 21वीं प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन
21वीं प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा :.राष्ट्रभाषा प्रचार समिति छिंदवाड़ा इकाई द्वारा आगामी 14 सितम्बर 2025 को प्रातः 11बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में 21वीं जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के पूर्व प्राचार्य प्रो. राजेश्वर आनदेव करेंगे, जबकि आकाशवाणी छिंदवाड़ा के पूर्व निदेशक डॉ. हरीश पाराशर "रिशु" और चांद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरसिंह अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में श्री गोवर्धन यादव के कहानी संग्रह "खुशियों वाली नदी" की सभी कहानियों का मराठी भाषा में अनुवाद करके अपनी ओर से प्रकाशित कराने वाले जी. एस. कॉमर्स कॉलेज नागपुर के प्रो. हर्षद घाटोले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धन यादव ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों से अपील की है कि अपने विद्यालय के प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची भेजें और विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में शामिल कराएं।
समिति के अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि 21वीं प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 9से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये काव्य पाठ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, एकल लोकगीत गायन प्रतियोगिता और चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से सहभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगी को समिति की ओर से नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जाएंगे।