Ladli bahana :लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये राशि हस्तांतरण की गई दिवाली के बाद सें मिलेंगे 1500रुपये माह - सीएम_मोहन_यादव
सीएम मोहन यादव नें विडियो जारी कर लाडली बहनो को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ 250 रुपये की राशि रक्षाबंधन गिफ्ट के रुप में अतिरिक्त देकर लाडली बहनों कें खातें 1500 राशि हस्तांतरण की गई और कहा गया यह राशि दिवाली के बाद बाद भाई दूज सें हर महीना 1500 रुपये हस्तांतरण किये जायेंगे। यही नही अगामी तीन बर्ष के भीतर यह राशि बढकर 3000 रुपये महीने करेंगे।
https://youtube.com/@ugraprabha_news_channel?si=DT2UuBKZ9nuLxpX7