Type Here to Get Search Results !

@YogendraYY:राजनीतिज्ञ एवं चुनाव विश्लेषक योगेन्द्र यादव नें निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का लगाया गंभीर आरोप

0

  


योगेन्द्र सिंह यादव एक भारतीय सामाजिक वैज्ञानिक चुनाव विश्लेषक हैं।योगेन्द्र दिल्ली स्थित सीएसडीएस के वरिष्ठ शोध फेलो भी रहे हैं।योगेन्द्र 2015 तक आम आदमी पार्टी के राजनीतिज्ञ रहे और जब उन्हें 2015 में आम आदमी पार्टी से निकला गया तब उन्होंने प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज अभियान संगठन की स्थापना की| स्वराज अभियान भारतीय किसानों की गंभीर समस्या को लेकर काफी कार्य कर रहे हैं। 

योगेन्द्र यादव के द्वारा विडियो जारी कर 


राहुल गांधी द्वारा सदन पर प्रमाणित वोट चोरी का साबूत  लाखों पेज दस्तावेज के समक्ष प्रस्तुत करने पर योगेन्द्र सिंह यादव ने कहा में 1977 से चुनाव देख रहा हूँ, 35 साल से चुनाव पर लिख और बोल रहा हूँ। शिकायतें और आरोप बहुत देखे, लेकिन बिना ठोस प्रमाण कभी कुछ नहीं कहा।कल पहली बार, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(@RahulGandhi) ने लाखों पन्नों के दस्तावेज़ों पर आधारित पुख़्ता सबूत रखा — एक विधानसभा में 1 लाख फ़र्ज़ी वोटर! अगर यह पूरे देश में हो रहा है तो चुनाव और लोकतंत्र का क्या अर्थ रह जाएगा?महाराष्ट्र, कर्नाटक के बाद बिहार में भी SIR के नाम पर मतदाता सूची से डकैती। चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए थी, उल्टा विपक्ष को धमका रहा है। देश को सच पता लगेगा और सब याद रखा जाएगा।

#VoteChori #ElectionCommission

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW