Type Here to Get Search Results !

मेहरा समाज सुधार समिति की भवन निर्माण हेतु बैठक सम्पन्न

0

जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न कुकड़ा जगत में समाज की भूमि पर भवन निर्माण हेतु लिए गए निर्णय 

परासिया //उग्र प्रभा //

दिनाँक 17 अगस्त 2025 को जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अधिवक्ता राकेश डेहरिया जी के निज निवास परासिया में आयोजित की गई। इस बैठक  में समिति के संरक्षक एवं पितामह परम आदरणीय श्री दर्शनलाल जी डेहरिया द्वारा कुकड़ा हिल्स छिन्दवाड़ा में डेहरिया (मेहरा) समाज को भवन निर्माण के लिए दान दी गयी भूमि पर अतिशीघ्र भवन निर्माण के लिए विस्तृत चर्चा हुई और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

  ज्ञातत्व हो कि श्री दर्शनलाल डेहरिया जी द्वारा आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व लगभग 2400 वर्ग फिट की भूमि जिला डेहरिया (मेहरा) सुधार समिति को सामाजिक भवन निर्माण हेतु दान में दी गयी थी। जिसकी रजिस्ट्री समाज समिति के पास है। लेकिन आज के परिपेक्ष को दृष्टिगत रखते हुए श्री दर्शनलाल डेहरिया जी का कहना है कि यह जगह भवन के लिए छोटी पड़ेगी अतः उन्होंने समिति से आग्रह किया है कि मै 2600 वर्गफीट की अतिरिक्त भूमि और सुधार समिति को देना चाहता हूं ताकि 2400 पूर्व की और 2600 मिलाकर कुल 5000 वर्ग फिट हो जाएगा। परन्तु इस 2600 वर्गफीट की अतिरिक्त भूमि हेतु सुधार समिति को 02 लाख रुपये श्री दर्शनलाल जी को भुगतान करने होंगे। एवं इस अतिरिक्त नई क्रय की जाने वाली भूमि की रजिस्ट्री का खर्च अनुमानित 03 लाख होगा। इस तरह 02 लाख भूमि की कीमत और 03 लाख रजिस्ट्री शुल्क मिलाकर कुछ 05 लाख का व्यय समिति को करना होगा। इसी संबंध में इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों  द्वारा आपस में 05 लाख रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। और अतिशीघ्र इस लक्ष्य को प्राप्त कर अतिरिक्त भूमि की रजिस्ट्री समिति द्वारा कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अधिवक्ता प्रतीक्षा डेहरिया को सर्वसम्मति से जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति के जिला युवा महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई।इस अवसर पर समिति के जिला सचिव श्री दिनेश डेहरिया को मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी (PCC) में "प्रदेश प्रशिक्षक" (Trainer) के पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने पर उनका तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस बैठक में श्री चरन लाल डेहरिया जी, सुरेश डेहरिया जी, अधिवक्ता राकेश डेहरिया, मानक चंद डेहरिया दिनेश डेहरिया, अनिल डेहरिया, रामकुमार डेहरिया, रामदास डेहरिया, अधिवक्ता प्रतीक्षा डेहरिया, अधिवक्ता रजनीकांत डेहरिया, मुकेश डेहरिया, राजा डेहरिया सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु और मात्रशक्तियाँ उपस्थित रहीं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW