Type Here to Get Search Results !

सेवा संगठन के आग्रह पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नि:शुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम

0

 सेवा संगठन के आग्रह पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नि:शुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम 

छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा 

सेवा संगठन के आग्रह पर तथा भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा समाज के सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किए गए।ये लैपटॉप मूलतः 14 अप्रैल, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर वितरित किए जाने थे, किन्तु किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया था। इसके पश्चात यह वितरण 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपन्न हुआ।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव,मुख्य प्रबंधक एच आर  एवं बैंक स्टॉफ बच्चों के अभिभावक.स्कूल प्रिंसिपल भी उपस्थित थे कार्यक्रम में सेवा संगठन की ओर से क्षेत्रीय सचिव संध्या डेहरिया की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल शिक्षा का युग है और विद्यार्थियों को तकनीक का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।अपने संक्षिप्त संबोधन श्री मति संध्या डेहरिया  ने कहा कि “डिजिटल शिक्षा आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था ‘पढ़ो और आगे बढ़ो’, उसी भावना को ध्यान में रखते हुए ये लैपटॉप विद्यार्थियों की पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होंगे।

Post a Comment

0 Comments