मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से आर्थिक, सामाजिक व आत्म संतुष्टि मिलती है ": प्रो. चंदेलकर अतिरिक्त संचालक जबलपुर
खुद की कद्र करना स्वाभाविक सुंदरता को बढ़ावा देता है": प्रो. शिवचरण मेश्राम
सौंदर्य वृद्धि करना ईश्वर की लिखावट की स्वीकृति है "; प्रो. अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक माह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर संभाग के अतिरिक्त संचालक प्रो. पी आर चंदेलकर ने कहा कि सौंदर्य वृद्धि करने वाली श्रृंगारिक चीजों के बाजार में रोजगार की अपार संभावनाऐं हैं। छात्राएं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त करके सृजनात्मक, सामाजिक व आत्मसंतुष्टि के अद्भुत अहसास प्राप्त कर सकती हैं। अमरवाड़ा कालेज के प्राचार्य प्रो. शिवचरण मेश्राम ने कहा कि स्वयं के पास जो है, उसे और बेहतर बनाने का प्रशिक्षण स्वयं के व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है। खुद की कद्र करना स्वाभाविक सुंदरता को बढ़ावा देना होता है। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि व्यक्ति का सुंदर दिखना दूसरों का मन मोह लेता है। सुंदरता भगवान की लिखावट होती है। सुन्दर दिखना आत्मा के प्रकाश में बढ़ोत्तरी करना है। प्रशिक्षक रश्मि मराठा ने कहा कि भविष्य उन लोगों का है जो सुंदर दिखने वाले सामान बेचते हैं। अवर्णनीय को प्रकट होते देखना ही सुंदरता की परिभाषा में आता है। प्रशिक्षण प्रभारी प्रो. राजकुमार पहाड़े ने कहा कि सौंदर्य की दुनिया में ग्राहक सर्वोपरि है, ग्राहक सेवा ही स्वयं की सेवा है और ग्राहक की संतुष्टि ही सर्वोत्तम विज्ञापन होता है। प्रशिक्षण ले रही लगभग 50 छात्राओं के उद्घाटन समारोह में प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा, प्रो. सकर लाल बट्टी, प्रो. सुरेखा तेलकर व प्रो. रक्षा उपश्याम की गरिमामई उपस्थिति रही।