Type Here to Get Search Results !

गायत्री परिवार की बहनों ने कैदी भाइयों को बाँधी राखी

0

       मोहिता जगदेव 

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

गायत्री परिवार की बहनों ने कैदी भाइयों को बाँधी राखी 

बहनों द्वारा कैदी भाइयों से गायत्री मंत्र का उच्चारण करवाया गया 

 गायत्री परिवार की बहनों ने महिला कैदियों से भी मुलाकात की व उन्हें सुहाग सामग्री प्रदान की 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

जिला जेल छिंदवाड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा की बहनों के द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कैदी भाइयों को नशा, क्रोध, आवेश एवं नासमझी के कारण छोटी-छोटी बातों पर अपराध कर बैठे हैं उन्हें अपराध प्रवत्तियों  से मुक्ति के लिए गायत्री परिवार की बहनों ने संकल्प दिलाया सच बोलने के लिए प्रेरित किया अधिकांश अपराध नशा के वसीभूत होकर शराब आदि नशीली वस्तुओं के कारण होते हैं l बहनों द्वारा कैदी भाइयों से गायत्री मंत्र का उच्चारण करवाया गया । बहन प्राची पवार ने सुंदर भजन प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । तत्पश्चात सबसे पहले बहनों द्वारा जेल अधीक्षक व कर्मचारियों को हल्दी कुमकुम लगाकर गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित रक्षासूत्र बांधे गए फिर सभी कैदी भाइयों को भी रक्षासूत्र बाँध मिठाई ,प्रसाद खिलाया गया । साथ ही परिवार की बहनों ने महिला कैदियों से भी मुलाकात की व उन्हें सुहाग सामग्री प्रदान की । इस आयोजन में जिला जेल छिंदवाड़ा के जेल अधीक्षक श्री प्रतीक कुमार जैन ,जेलर ज्ञान अंशु भारती ,अपर जेलर आशीष गंजन व अन्य कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा ।

इस कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्कारवान पीढ़ी की जिला प्रभारी सुश्री कमला डेहरिया,अनीता रावत,पद्मावती पटले ,दुर्गा पवार,नीलम राज सूर्यवंशी,पूर्णिमा राय,वंदना चौरसिया,प्रतिभा सिंह, विद्या इंगले ,कमला चौबितकर, प्राची पवार, शकुन चरपे,नंदिनी अल्डक,सरिता शर्मा ,मोहिता जगदेव ,चंचलेश यदुवंशी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments