Type Here to Get Search Results !

सुविधाओं को तरसती कालोनियां गोटेगांव नगर के हाल प्रशासन बना मूक और बधिर

0

 सुविधाओं को तरसती कालोनियां गोटेगांव नगर के हाल प्रशासन बना मूक और बधिर 

गोटेगांव //उग्र प्रभा 

नगर में बेतहाशा कालोनियों की भरमार हो चली है जनता अपनी सुविधानुसार इन कालोनियों में सस्ते महंगे  भूखंड खरीद कर अपना आशियाना भी बना रही है परंतु कालोनाइजरों की  हठधर्मिता के चलते इन कालोनियों में निवास रत लोगों को मूल भूत सुविधाओं को दरकार है।स्मरण हो कि  शासन के नुमाइंदे इस ओर ध्यान नहीं देते इसलिए कालोनाइजर  भूखंड बेचकर भारी मात्रा में रकम कमा रहे हैं मगर कालोनियों में मूल भूत सुविधा कैसे बिजली,सड़क, नाली,पानी और सफाई व्यवस्था न होने से कालोनियों में निवार कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब बारिश का सीजन भी चालू हो गया है सफाई न होने से कालोनियों में मच्छर और कीट पतंगों का बोलबाला होगा जनता बीमार होगी।आखिर इन कालोनियों के लिए शासन के पास कोई नियम नहीं है क्या या फिर शासन कालोनाइजरों से डरता है शायद उसी का फायदा उठाकर कालोनियों में गंदगी पसरती जा रही है सफाई नहीं हो रही है कुछ नालियां तो कई जगह से कई कालोनियों की टूटी पड़ी हैं जिनका पानी सड़क पर दलदल मचाएगा इस ओर भी किसी का ध्यान नहीं।कुछ कालोनियों में बिजली के खंभे भी नहीं लगे है जब कोई सुविधा नहीं है तो शासन फिर इन कालोनियों में भूखंड बेचने पर रोक क्यों नहीं लगाती।आखिर माजरा क्या है समझ से परे है लगता है इन कालोनाइजरों में शासन की मिली भगत की बू आने लगी है। ऐसा ही हाल गोटेगांव नगर में सभी वैध और अवैध कालोनियों का है शासन से अपेक्षा है कि जांच कराए।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW