Type Here to Get Search Results !

मणि नागेन्द्र सिंह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के बढ़ते कदम

0

 मणि नागेन्द्र सिंह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के बढ़ते कदम 


गोटेगांव//उग्र प्रभा 

विगत दिवस भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने और कृषकों को उत्पादन बढ़ाने उर्वरक पेस्टीसाइड सहीं मूल्य पर उपलब्ध कराने के साथ उनकी उपज को सही विक्रय मूल्य दिलाने के लिए एग्रीकल्चर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बनाए जाने की सहमति प्रदान की है इस संदर्भ में पूरे देश में दस हजार कृषक उत्पादन संगठन बनाए जाकर कम्पनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया है हमारे यहीं भी इसी संदर्भ में हमारे यहां भी मणि नागेन्द्र सिंह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी की पंजीकरण कराया जाकर अप्रैल 2024 से कार्य प्रारंभ किया जा चुका है इस संगठन में पांच डायरेक्टर जालम सिंह पटैल ओंकार सिंह पटैल देवदत्त पचौरी अशोक पटैल गोविंद सिंह पटैल एवं पांच प्रमोटर सतीश पटैल राजेश पटेल सतेन्द्र शर्मा राजेश पटेल खापा राजेन्द्र पटेल है कम्पनी की अधिकृत पूंजी पंंन्द्रह लाख है। कम्पनी में पांच सौ से अधिक शेयर होल्डर है प्रत्येक शेयर की फेस व्हेल्यू सौ रूपए है एक अंशधारी को दो सौ शेयर एलाट कर दो हजार राशि प्राप्त कर अंशधारी बनाया गया है। कम्पनी द्वारा कृषकों के लिए कार्य करने मंडी लायसेंस फर्टिलाइजर खरीद विक्रय लाइसेंस पेस्टीसाइड सीड्स जी एस टी लायसेंस उद्यमी लाइसेंस ड्रोन लायसेंस प्राप्त कर लिया गया है और कम समय में मार्च तक का खरीद विक्रय दो करोड़ से अधिक पहुंच चुका है। राज्य पोषित क़ृषि समिति ने इसकी सराहना कर स्थापना व्यय से सम्बन्धित राशि की प्रतिपूर्ति की गई है। स्थानीय कुम्हराखेडा टीले के पास इफ्को कम्पनी से अधिकृत फर्टिलाइजर खरीद विक्रय केन्द्र गोदाम भी कृषक सेवार्थ कार्य कर रहा है। कृषक कल्याण हेतु संगोष्ठी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई।कम समय में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप एफ पी ओ को मुख्य कार्यकारी निदेशक को पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किया गया है। कृषक सदस्यों को जैविक खेती उद्यानिकी आदि पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।इस प्रकार फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड अपने उद्देश्य में सफलता से आगे बढ़ रही सभी सम्माननीय कृषक के कल्याण के लिए आपसी सौहार्द बनाया जाकर उनके हितों को सर्वोपरि मानते हुए नियमानुसार करने में सफल हो रही है। कम्पनी संरचना से लेकर अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने के प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक सरदार सिंह पटैल सचिव मणि नागेन्द्र सिंह फाउन्डेशन है जिनके संचालन मे कम्पनी लिमिटेड द्वारा अच्छा सहयोगात्मक कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments