Type Here to Get Search Results !

भुगतान न होने से बढ़ी परेशानी नगर पालिका हुई किंकर्तव्य विमूढ़

0

 भुगतान न होने से बढ़ी परेशानी नगर पालिका हुई किंकर्तव्य विमूढ़



फंड न होने से कर्मचारियों की नहीं हो रही पगार।ठेकेदारों और मीडिया का भी नहीं हुआ भुगतान।लेकिन निर्माण कार्य जारी अब इन निर्माण कार्यों का भुगतान कहां से होगा।रोना रोती नगर पालिका।


गोटेगांव // उग्र प्रभा //

नगर को स्वच्छ और सुंदर दिखाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नगर पालिका आज फंड न होने से किंकर्तव्य विमूढ़ बनी हुई है इस फंड ना होने से विगत दो माह से कर्मचारियों की तनख्वाह भी नहीं हो पाई है आखिर माजरा क्या है सच्चाई तभी पता चलेगी जब शासन की कोई एजेंसी जिसमें  स्वच्छ और ईमानदार कर्तव्य निष्ट अधिकारी हों और वो नगर पालिका की जांच करे तो हो सकता है कोई अहम सुराग मिले।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जब फंड नहीं है तो नगर में वार्डों की सड़कें क्यों बनाई जा रही हैं इनका भुगतान कहां से होगा।आखिर माजरा क्या है कहां गया पैसा।जो कर्मचारियों की तनख्वाह भी अभी तक नहीं हो पाई है।शासन में बैठे जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि क्या कर रहे है। इस ओर किसी की नजर क्यों नहीं जाती।पूरे महीने भर ड्यूटी करने वालों को जब दो दो माह वेतन नहीं मिलेगा तो उनके गृहस्थी का क्या हाल होगा।सुना है जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते।जब फंड रहता है तो प्रतिनिधियों द्वारा फाग खेली जाती है अब जब फंड नहीं है तो किसी की बोलती भी नहीं खुल रही है।ऐसा नगर पालिका में हर दो चार माह में सुना जाता है फिर क्या हो रहा है शासन की लचर व्यवस्था क्या दर्शा रही है।और तो और मीडिया का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है अधिकारी का कहना है कि नगरपालिका के पास पैसा नहीं है अब सोचने वाली बात होगी कि शासन क्या कर रहा है शासन का पैसा कहां जा रहा है जब कर्मचारियों की और मीडिया का भुगतान नहीं हो रहा है तो फिर सरकार नगरीय निकाय कैसे चलाएगी। बिना बजट के कोई विकास कार्य नहीं होता है कर्मचारी बेचारे महीना भर कार्य करते हैं समय पर उनको पगार नहीं मिलती वो भी दो दो महीने तो उनके घर का चूल्हा कैसे जलेगा यह विषय नगर में जन चर्चा का विषय बनता जा रहा है शासन से उक्त संस्था पर शीघ्र ही बजट राशि उपलब्ध कराने की आशा नगर वासियों ने व्यक्त की है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW