Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में बलराम जयंती का आयोजन

0

         मोहिता जगदेव

     उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

बलराम को भारतीय परंपरा का विशिष्ट व्यक्तित्व है : डाॅ वाय के शर्मा

हल को अपना हथियार बनाने वाले हलधर बलराम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं :डाॅ टीकमणि पटवारी 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के परिपालन में महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन में बलराम जयंती का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने अपने उदबोधन में बलराम को भारतीय परंपरा का विशिष्ट व्यक्तित्व कहा। विशिष्ट वक्ता  डॉ डी डी विश्वाकर्मा ने शेषावतार बलराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सदैव न्याय के पक्षधर रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ टीकमणि पटवारी ने बलराम को कृषक संस्कृति का पुरोधा बताते हुए कहा कि हल को अपना हथियार बनाने वाले हलधर बलराम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम में पधारे श्री कौशल प्रताप सिंह संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र में विद्यार्थियों को संबोधित किया इस अवसर पर डॉ आर पी यादव, डॉ वैशाली गुप्ता, प्रो सीताराम शर्मा, डॉ जैमिनी खानवे, आयोजन समिति के सदस्य, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments