जूंगावानी टोल प्लाजा मे उपद्रवी द्वारा विवाद करने मे मैनेजर की शिकायत पर बीएनएस.की विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज
अमरवाडा //उग्र प्रभा //
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से स्थानीय निवासी जो 20 किमी दायरे मे रहते हैं उन्हे आधार कार्ड दिखाकर और साल भर का टैक्स 3000 रुपये मे चालू किया है जिसमें 200 टोल नाके टोल फ्री रहेंगे और अधिमान्यता प्राप्त भूतपूर्व सैनिक शासकीय कार्य में लगे वाहनों पर कुछ छूट दिया है किंतु उसके बाद भी टोल प्लाजा मे काम करने वाले कर्मचारियों को आये दिन विवादों का सामना करना पड़ता है नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर NH जूंगावानी टोल प्लाजा मे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टोल प्लाजा के मैनेजर और कर्मचारियों से आये दिन विवाद होते रहता है 24-8-2025 को शाम करीब 6 बजे तकरीबन जूंगावानी ग्राम के और उनके साथियों द्वारा टोल प्लाजा मे जबरन दबाब बनाया गया कि हमारे गाँव की और हमारी कमर्शियल वाहनों से कोई भी टोल प्लाजा मे टेक्स नही लिया जावे अगर किसी भी प्रकार से टोल प्लाजा मे टेक्स माफ़ नही किया जाता है तो गाड़ी चढाकर निकाल ले जायेंगे जबरन मैनेजर व कर्मचारियों को गंदी गंदी गालियाँ देकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया जिसका स्थानीय नागरिकों ने बीच बचाव किया उक्त घटना की टोल प्लाजा मैनेजर द्वारा थाना अमरवाड़ा मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया पुलिस को विवाद का वीडियो फुटेज भी दिया गया है जिस पर बी एन एस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण थाना अमरवाड़ा मे दर्ज कर विवेचना जारी है