नरसिंहपुर जिले मैं कोटवारो सें निजी कामो मै पैगारी कराने के विरोध में मेहरा महासंघ नें मुख्यमंत्री कें नाम सौंपा ज्ञापन
गोटेगांव //उग्र प्रभा
मेहरा समाज महासंघ नरसिंहपुर कें पदाधिकारियों के द्रारा पुरानी प्रथा कोटवारो सें अपने अपने गांव में पैगारी कराना जैसे निजी कार्यो शादी विवाह फलदान कथा प्रसाद भुलालिया मैं नाई का काम कराने की प्रथा चली आ रही है। गांवो के लोगो के द्वारा कोटवारों को धमका चमका कर गांव से बाहर निकालने की धमकी देकर गांव में पैगारी का काम जबरन कराने की प्रथा चला आ रही हैं यह प्रथा जातिवाद का अनुसरण कर रही है आज दुनिया देश 21वीं सदी मैं जी रही है। लेकिन लोगों की मानसिकता गुलामी कराने की नहीं बदली। यह पैगारी निः शुल्क रुप से कराई जाती है। किसी प्रकार सें कार्य के बदले दाम नही दिया जाता है।
ग्राम कोतवाल राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिनस्थ रहकर सेवा देने का कार्य करते हैं सरकारी सूचनाओं का गांव में मुनादी करना राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कर्मचारी टीम का सहयोग करना विभाग के दिशा निर्देश अनुसार अपनी सेवा देते हैं उसके बदले ग्राम कोटवारों को मासिक वेतन ₹8000 प्रति माह दी जाती है। यह वेतन प्रत्येक जिले प्रत्येक तहसील प्रत्येक गांव में भिन्न हो सकती है जिन कोटवारों को कृषि भूमि प्रदाय की गई है उनकी वेतन में अंतर है।बार-बार तहसीलदार को अवगत कराने के बाद कोटवारों को राहत नहीं मिली कोटवारों के द्वारा बताया गया हमारे द्वारा तहसीलदार थाना प्रभारी को अवगत कराया गया हमारे द्वारा मैं जबरदस्ती दबाव में लाकर धमकी देकर पैगारी का काम कराया जा रहा है यह किसी प्रकार से शासकीय काम नहीं है उसके बाद भी हमें मजबूरन करना पड़ रहा है यह जानकारी अवगत कराने के बाद भी प्रशासन सख्त में नहीं आया.
मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमराज झारिया नें मीडिया सें जानकारी देते हुए बताया - आज एक बहुत बढ़िया काम की शुरुआत नरसिंहपुर जिले में हुई है, पूरानी बेगारी प्रथा के खिलाफ मेहरा समाज ने उठाई है, नरसिंहपुर में और संविधान विरोधी प्रथाये, जातिगत भेदभाव अभी भी चल रहें, हम इन सबका विरोध करते है, आज से जब कभी भी, जहा कहीं भी समाज के व्यक्ति या बहन बेटियाँ के साथ, अन्याय या अत्याचार की कोई भी घटना होगी , हम मिलकर उसका प्रतिकार करेगें। अभी तो ये शुरुआत है, अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वाली मेहरा समाज की टीम नरसिंहपुर और साथ देने वाले, चलने वाले सभी साथियो, कोटवार संघ, पत्रकारों के आभारी है, उन को बधाई, धन्यवाद देते है।
दिनांक 27 अगस्त को कोटवार श्रीराम मेहरा ग्राम सगरा, तहसील गोटेगांव, से गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा बेगारी कराने के विरोध मे कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपकर न्याय की मांग की गई।
इस ज्ञापन कार्यक्रम मेहरा समाज महासंघ जिला नरसिंहपुर द्वारा किया गया उपस्थित श्रीमान सिंह मेहरा( जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर)गोपाल मेहरा( जिला उपाध्यक्ष) एम के मेहरा जिला अध्यक्ष संत कबीर मेहरा झारिया सेवा संगठन एस के मेहरा
मेहरा झारिया सामाजिक संगठन जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर लाल सिंह मेहरा लखन मेहरा चिरंजी लाल मेहरा रेशम मेहरा प्रमोद मेहरा P T राघवेंद्र मेहरा नर्मदा मेहरा आकाश मेहरा रवि मेहरा चंदनमेहरा केशव मेहरा मनीषमेहरा राजूमेहरा लालचंद मेहरा भगवान मेहरा रोहित मेहरा रोहित कतिया रुपेश मेहरा पंचम मेहरा दुर्गा प्रसाद मेहरा उमाशंकर मेहरा प्रमोद मेहरा प्रभु दयाल मेहरा ओम झारिया शिव प्रसाद मेहरा सुरेश मेहरा संजय मेहरा उजियार मेहरा नेतराम मेहरा गोविंद मेहरा
मोतीलाल मेहरा अनिल मेहरा सभी की उपस्थिति रही।



