साँवरी वितरण केंद्र में विद्युत उपभोक्ताओं को 03 हार्स पॉवर का 07 हार्स पावर का अधिक बिल बिजली विभाग से दिये जाने के कारण किसानों को हो रही परेशानी
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वितरण केंद्र सांवरी के जूनियर इंजीनियर रूपेश पहाडे के द्वारा वितरण केंद्र के फील्ड में जाकर नहीं देखा जाता है ऑफिस में बैठकर ही काम किया जा रहा है जिसके कारण आसपास के ग्रामीण किसानों को बेहद असुविधा हो रही है अधिकांश किसानों को तीन हॉर्स पावर की जगह 7 हॉर्स पावर का बिल थमाया जा रहा है किसानों पर आर्थिक बोझ के अतिरिक्त मानसिक परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है वितरण केंद्र के अंतर्गत करलाकला के एक बुजुर्ग किसान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके खेत का कुएं में दो अलग-अलग मोटर लगी हुई है एक तीन हॉर्स पावर की है और दूसरी पांच हार्स पावर की और उसका उपयोग कुंआ सूख जाने के कारण नहीं हो रहा है फिर भी किसान इस आशा के साथ की दूसरा कनेक्शन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है इस कारण बिलों का भुगतान करते चले आ रहे हैं परंतु विडंबना यह है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से (तीन) 03 हॉर्स पावर की मोटर का 07 पावर की मोटर का बिल वसूला जा रहा है और 5 हॉर्स पावर की मोटर का भी 07 पावर का बिल थमाया जा रहा है किसानों के द्वारा बिल अधिक आने की जानकारी पूछने पर विभाग में आवेदन लिखित में दिए जाने के बाद भी शिकायत का निराकरण विगत लंबे समय से नहीं किया गया है ऐसे लापरवाह जूनियर इंजीनियर पर वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या किसानों को न्याय समय पर मिलेगा यह जांच का विषय बना हुआ है !