एक पेड़ मां के नाम प्राथमिक शाला छुआदेही में छात्रों एवं शिक्षको के द्वारा लगाया गया
अमरवाड़ा //उग्र प्रभा //
शासकीय प्राथमिक शाला छुआदेही जन शिक्षा केंद्र सालीवाडा शारदा संकुल केंद्र पौनार विकासखंड अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा एमपी शाला के समस्त विद्यार्थियों ने एक-एक पौधे तथा शिक्षकों ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। तथा शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण संरक्षण पर सरकार के साथ कंधे से कंधे मिला कर चलने का निर्णय किया तथा ग्राम वासियों ने भी इसकी सराहना किया प्रधान पाठक श्री अनुज कुमार डेहरिया ,शिक्षक श्री रामचंद्र वर्मा ,शिक्षक श्री भोले प्रसाद नेमा एवं शिक्षक श्री रामकुमार उइके शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों एवं समस्त शिक्षकों ने एक-एक पेड़ मां के नाम लगाया तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की शपथ लिया।