आदिवासी समाज का मकान तोड़ने के विरेाध में जयभीम सेना ने सौंपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा //
जय भीम सेना सामाजिक संगठन छिन्दवाड़ा ने आज जिले के उमरेठ तहसील के ग्राम महावीर ढ़ाना के दलित आदिवासी समाज सामाजिक परिवार का आरोप है कि वहाॅ के स्थानीय कृषक एवं प्रशासन की मिली भगत से विगत दिनों पूर्व असाडू नामक व्यक्ति जो कि लगभग 40-50 वर्षो से वहाॅं पर निवासरत था जिसका मकान भरी बारिश में बिना राहत दिये धवस्त कर दिया गया । वहाॅं के स्थानीय 15-20 दलित आदिवासी परिवार आज न्याय मांगने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय छिन्दवाड़ा पहंुचे और भी वहाॅं के अन्य स्थानीय लोगो को रसूखदार लोगों के द्वारा उनका मकान और लोगों के तोड़ने की धमकी दी जा रही है। दलित आदिवासी समाज वहाॅं भयभीत है और बारिश की कहर से भी परेशान है गरीब ,वंचित मजदूर वर्ग के लोग वहाॅं पर निवास करते है एक ओर तो प्रदेश सरकार दलित आदिवासी संरक्षण की बात करते है और वही दूसरी ओर ऐसे ही गरीब परिवारों का शोषण होता हुआ देखते है। संगठन की ओर से मांग की गयी है उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाये ।
जिसमें मुख्य रूप से शिवम् पहाडे़ ,लोधी विपिन वर्मा ,राजकुमार खड़से ,दिनेश इनवाती ,पारस वंशकार ,पीड़ित परिवार से असाडू ,उर्मिला वन ,रामकली वन ,मीरा राजवेढे ,दुर्गा वन ,दीपक टांडेकर ,मुन्नी वन ,सारिका टांडेकर ,रामजी वन ,हरि शीलू ,अधिवक्ता सुजीत पहाडे़ ,बबलू कनौजिया ,राजा गुन्हेरे ,मेहताब डोले आदि ,समाज के संगठन के लोग उपस्थित थे।