Type Here to Get Search Results !

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम- नेर में होंगे आयोजन

0

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम- नेर में होंगे आयोजन  


छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //

9 अगस्त 2025 दिन- शनिवार को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति- नेर के तत्वाधान में विशाल रैली व रोड शो एवं हवन पूजन महाप्रसाद कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें समस्त ग्रामवासी- नेर व क्षेत्रवासी एवं समस्त पदाधिकारी आप सभी सादर आमंत्रित हैं, सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति- नेर के संयोजक:- जयकुमार नागवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का तीसरा बर्ष हैं। जिसमें सभी आदिवासी समाज के एवं सभी समाज के सदस्य का सहयोग रहता हैं। आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। आपको सेवा जोहार करते हैं। आयोजक- समस्त ग्रामवासी नेर। 

Post a Comment

0 Comments