गुरुकुल स्कूल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
अमरवाड़ा//उग्र प्रभा
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित चल रहे अभियान Challenge With Shivam के तहत शिवम पटेल ने 65 दिवसीय वृक्षारोपण चैलेंज के 19वें दिन गुरुकुल विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन मालवीय मुख्यरूप से उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकगण रक्षा ठाकुर, डॉली विश्वकर्मा, श्रुति, अंजू, मोहिनी, अलका यादव, मुस्कान चौरसिया, के. यादव एवं अंशुल सोनी तथा सभी छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।पौधारोपण के दौरान शिवम पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाते हुए पौधारोपण हेतु प्रेरित किया।विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं ली।#ChallengeWithShivam नामक यह अभियान पूरे क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है, जिसमें युवा, ग्रामीण एवं शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है।